World Cup 2019 : Ambati Rayudu ordered 3D glasses to watch World Cup after exclusion|वनइंड़िया हिंदी

2019-04-17 275

World Cup 2019 : Ambati Rayudu ordered 3D glasses to watch World Cup after exclusion. Ambati Rayudu was one of the top contenders for India's No.4 slot in the World Cup 2019 but a drop in form forced the Indian selectors to exclude him from the national team squad for the quadrennial showpiece, which was announced on Monday. The decision left the cricket fraternity split with many suggesting it was a wrong decision to leave Rayudu out for the World Cup. However following the snub, Ambati Rayudu came up with a cryptic tweet and revealed a special plan to watch the World Cup.

विश्व कप 2019 टीम में नहीं चुने गए अंबाती रायुडू ने ट्वीट कर निकाली अपनी भड़ास | बीसीसीआई ने विगत 15 अप्रैल को वनडे विश्व कप 2019 के लिए भारतीय टीम का एलान किया। इस टीम में अंबाती रायुडू और ऋषभ पंत को नहीं शामिल किया गया। अंबाती रायुडू को टीम में चौथे नंबर के लिए सबसे अच्छे विकल्प के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन पिछले कुछ मैच में उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ताओं ने उन्हें विश्व कप टीम में स्थान नहीं दिया। टीम में नहीं चुने जाने पर अंबाती रायुडू ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर व्यंक करते हुए एक ट्वीट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

#WorldCup2019 #AmbatiRayudu #TeamIndia #VijayShankar